Friday, December 20, 2024
Homeहिमाचललारजी पन बिजली परियोजना इस दिन रहेगी बंद.. जलस्तर बढेगा न जाएं...

लारजी पन बिजली परियोजना इस दिन रहेगी बंद.. जलस्तर बढेगा न जाएं नदी के करीब

ब्यास नदी पर निर्मित 126 मेगावाट की क्षमता वाली लारजी पन बिजली परियोजना 28 जून सुबह 6 बजे से 29 जून सुबह 6 बजे तक बंद रहेगी। ये पूरी जानकारी वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता दीपक वर्मा ओर सुनील कुमार ने दी है। आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि लारजी पन बिजली परियोजना के 24 घंटे बंद रहने की वजह से ब्यास नदी में जलस्तर की काफी बढ़ोतरी रहेगी। इस दौरान इस पन बिजली परियोजना के सभी गेट खोल दिए जायेंगे और इस वजह से पानी बढ़ता घटता रहेगा।

इसलिए सभी मंडी वासियों से और दूसरे सभी लोगों से निवेदन है कि नदी से दुरी बनाये रखें। ये सारी प्रक्रिया मानसून से पहले बाँध में जो गाद जमा होती है उसे निकालने के लिए की जाती है। बांध में गाध बढऩे के बाद टरबाइनों समेत अन्य मशीनरी को गाद से नुकसान से बचाने के लिए भी ये कदम उठाया जाता है ।

Most Popular