Saturday, January 18, 2025
Homeहिमाचललोकसभा चुनाव वोटिंग में हुई धांधली ....20 कर्मियों को किया सस्पेंड

लोकसभा चुनाव वोटिंग में हुई धांधली ….20 कर्मियों को किया सस्पेंड

19 मई को लोकसभा चुनाव में वोटिंग के दिन लापरवाही बरतने पर चुनाव आयोग ने 20 कर्मियों को सस्पेंड किया हैl  इसमें पांच प्री-जाइडिंग अफसर शामिल हैंl गौरतलब है कि तीन बार प्रशिक्षण देने के बावजूद लापरवाही की गई हैl

जानकारी के अनुसार, इन पर आरोप है कि मतदान के दिन मॉक पोल के वोट डिलीट किए बिना ही वोटिंग करवाई गईl पांच पोलिंग सेंटर्स नालागढ़ के कश्मीरपुर, मंडी के सलवाहन, नाचन के हरवाहनी, सरकाघाट के चौक-2 और कुल्लू के ढालपुर-3 पोलिंग बूथ पर कर्मचारी मॉक पोल डिलीट करना भूल गएl

मतदान प्रक्रिया शुरू होने के बाद जब कर्मियों को इसका पता चला तो उन्होंने उच्च अधिकारियों को बिना जानकारी दिए सारे वोट डिलीट कर दिएl निरीक्षण के दौरान यह गड़बड़ी सामने आई तो सभी जगह मतदान कर्मियों को बदल दिया गयाl

साथ ही ईवीएम और वीवीपैट भी सील कर बदली गईंl सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी बीस मतदान अधिकारियों के निलंबन के आदेश दिए और पूरी रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को भेज दीl  अब आयोग इन मतदान केंद्रों पर दोबारा पोलिंग कराने को लेकर फैसला लेना हैl

Most Popular