रविवार को जिला सिरमौर में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में देर रात से ही ईवीएम मशीनें नाहन पहुंचने शुरू हो गई थी। बता दें कि लोकसभा चुनाव की मतगणना जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की इस बार नाहन पीजी कॉलेज में होगी । नाहन पीजी कॉलेज में 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग 5 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं ।
जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्र नाहन, पौंटा साहिब, श्रीरेणुकाजी, पछाद व शिलाई से मतदान के बाद ईवीएम व वीवीपेट मशीनों को उप मंडल मुख्यालय पहुंचाया गया । जहां पर मशीनों की जांच की गई । उसके बाद सभी मशीनों को पायलट सुरक्षा के साथ पीजी कॉलेज नाहन पहुंचाया गया । नाहन विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीनों को देर रात 12:00 बजे तक नाहन के स्ट्रांग रूम में पहुंचा दिया गया। पावटा व श्री रेणुका जी से रात करीब 2:00 बजे तक ईवीएम मशीनें नाहन पहुंच। राजगढ़ की ईवीएम मशीनें सुबह करीब 4:00 बजे के आसपास नाहन पहुंचे। जिला के सबसे दुर्गम क्षेत्र शिलाई विधानसभा क्षेत्र से ईवीएम व वीवीपेट मशीन कड़ी सुरक्षा के बीच करीब सोमवार सुबह 10:00 बजे नाहन पीजी कॉलेज पहुंची ।
पीजी कॉलेज में नाहन में पुलिस ने पांच अलग-अलग स्ट्रांग रुम में ई वी एम जांच के के बाद सुरक्षित रखा गया । उधर इस संदर्भ में जिला सिरमौर पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि ईवीएम मशीन की सुरक्षा के लिए पीजी कॉलेज में थ्री टाइप की सुरक्षा तैनात की गई है । जिसमें सीआरपीएफ के जवान, राज्य पुलिस के जवान व जिला पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं । सभी स्ट्रांग रूम सील कर दिए गए हैं । स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए सुरक्षा अधिकारी तैनात कर दिया गया है।