Thursday, September 19, 2024
Homeशिमलाभारतीय वायु सेना ने रुपिन दर्रे में फंसे पर्वतारोही दल के तीन...

भारतीय वायु सेना ने रुपिन दर्रे में फंसे पर्वतारोही दल के तीन ट्रेकर को सही सलामत निकाला

भारतीय वायु सेना ने बीते दिनों रुपिन दर्रे पर फंसे पर्वतारोही दल के सदस्यों को शुक्रवार को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया। यह जानकारी उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने दी है।

अमित कश्यप ने कहा कि दल के कुल 10 सदस्यों में से दो महिलाओं को निकाला गया। इनमें से एक महिला के घुटने में चोट आई है, जबकि दूसरी महिला हाईपोथर्मिया से पीड़ित है। उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने इन्हें शिमला स्थित अनाडेल मैदान छोड़ा, जहां से इन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

अमित कश्यप ने कहा कि दल के शेष सदस्य अपने आगे के अभियान पर निकल गये हैं। उन्होंने कहा कि दोनों महिलाओं ने त्वरित बचाव कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन एवं हिमाचल प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।

अमित कश्यप ने पर्वतारोहियों एवं ट्रैकर्ज से आग्रह किया है कि वे ऐसे विभिन्न अभियानों पर जाने से पूर्व संबंधित उपमंडलाधिकारी को अवश्य सूचित करें। उन्होंने कहा कि पर्वतारोहियों एवं ट्रैक्टर्ज की सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि वे इस संबंध में नियमों का पालन करें और सभी औपचारिकताओं को पूर्ण कर ही अभियान पर निकलें।

उन्होंने कहा कि उपमंडलाधिकारी रोहड़ू एवं उपमंडलाधिकारी डोडरा-क्वार को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित बनाएं। पर्वतारोहियों एवं ट्रैक्टर्ज को पूर्ण स्वास्थ्य जांच एवं उचित फिटनेस प्रमाण-पत्र के उपरांत ही अभियान पर भेजा जाए।

उपायुक्त ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव बीके अग्रवाल इस संबंध में उत्तराखंड के अपने समकक्ष को पत्र लिखकर आग्रह करेंगे कि उत्तराखंड से भी हिमाचल में पर्वतारोहण एवं ट्रैकिंग के लिए आने वाले पर्वतारोहियों को पूर्ण स्वास्थ्य जांच एवं औपचारिकताएं पूरी कर ही भेजा जाए।

Most Popular