लाहौल स्पीति : जिला में टांडा मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार रैना के मार्गदर्शन में तीन दिवासीय कार्यशाला आयोजित की गई। 16 से 18 नवंबर तक आयोजित कार्यशाला में सेंटर फॉर एडवांसिंग टोबैको कंट्रोल (कैच), डीआरपीजीएमसी टांडा से आए डॉ साक्षी और डॉ ऐश्वर्या ने जिला लाहौल स्पीति में तंबाकूमुक्त समाज को लेकर जानकारी दी।
यह कार्यशालाएं सिस्सु के पंचायत ऑफिस, सीएमओ डॉ रोशन लाल की अध्यक्षता में सीएमओ ऑफिस केलांग, जिला परिषद ऑफिस केलांग और आईटीआई उदयपुर में हुई। इस दौरान उन्होंने तंबाकू के उत्पादों के साथ तंबाकू के दुष्प्रभावों, कोटपा अधिनियम तथा उपयोगकर्ताओं के बीच तम्बाकू समाप्ति के उपायों पर भी प्रस्तुति दी। साथ ही तंबाकूमुक्त पंचायत और तंबाकूमुक्त स्कूल बनाने के दिशा निर्देशों के बारे में भी बताया ।