Saturday, April 19, 2025
Homeकुल्लूपुलिस ने 1.260 किग्रा चरस सहित रंगे हाथों पकड़े तीन युवक 

पुलिस ने 1.260 किग्रा चरस सहित रंगे हाथों पकड़े तीन युवक 

 

कुल्लू : आजकल चरस तस्करों पर कुल्लू पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। और आए दिन बड़ी मात्रा में चरस की बड़ी खेप के साथ अपराधी गिरफ्तार भी हो रहे हैं। इसी के चलते अब कुल्लू पुलिस ने दो विभिन्न मामलों में तीन युवकों को 1. 260 किग्रा चरस सहित गिरफ्तार किया है। 

      पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 04.12.2023 को पुलिस थाना भुंतर की टीम ने बजौरा गड़सा रोड़ पर गश्त के दौरान संजय कुमार (26 वर्ष) पुत्र मेघ सिंह निवासी गाँव तराला डाकघर जाऔं तहसील आनी के कब्जे से 1.106 किलोग्राम चरस/ कैनबिस* बरामद किया है। 

वहीं दूसरे मामले में पुलिस टीम ने मनीकर्ण रोड़ समीप हाथीथान चौक में गश्त के दौरान अंशुल ठाकुर (19 वर्ष) पुत्र सुनील कुमार ठाकुर निवासी गांव लैहड़ी डाकघर सरेल तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर तथा तनीश ठाकुर (19 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी वार्ड न0 5 कुनलग डाकघर व तहसील सरकाघाट, जिला मण्डी के कब्जे से 154 ग्राम चरस/ कैनाविस बरामद किया है।

तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। आगामी अन्वेषण ज़ारी है।

Most Popular