रेणुका गौतम
कुल्लू जिला के विभिन्न भागों से स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा अभी तक कुल 2757 लोगों के सैंपल कोरोना की जांच के लिए लिये जा चुके हैं। इनमें 450 सैंपल केन्द्रीय स्वास्थ्य टीम द्वारा लिए गए रेण्डम सैंपल भी शामिल हैं जो सभी नेगेटिव आए थे। लिए गए कुल सैंपलों में 37 की रिपोर्ट शनिवार रात्रि तक आने की संभावना है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में अभी तक कुल पांच मामले पाॅजिटिव आए हैं और वर्तमान में सभी स्वस्थ होकर अपने घर भेज दिए गए हैं। इस प्रकार, जिला में मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण का एक भी एक्टिव मामला नहीं है या यूं कहे कि जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त है।
डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में अभी तक बाहरी क्षेत्रों से कुल 10 हजार 04 व्यक्ति आए हैं और सभी को क्वारंटीन किया गया। इनमें से 9321 ने सफल क्वारंटीन पूरा कर लिया है। उपायुक्त ने कहा कि बाहरी प्रदेशों के रेड जोन से आने वाले सभी व्यक्तियों को क्वारंटीन किया जा रहा है। उन्होंने क्वारंटीन की निगरानी समितियों से आग्रह किया है कि संबंधित क्षेत्रों में क्वारंटीन होने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जानी चाहिए। किसी भी प्रकार की ढील संक्रमण फैलाने की संभावना को बढ़ा सकती है। उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि कोरोना का खतरा दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। इसलिए आवश्यक है कि आपस में दो गज की दूरी रखी जाए। घरों से बाहर बिना फेस कवर के न निकले। संदिग्ध व्यक्ति यदि दिखाई दे तो तुरंत से इसकी सूचना पुलिस को दें।
Trending Now