Sunday, January 26, 2025
Homeकुल्लू2.3 ग्राम चिट्टा के साथ तीन युवक गिरफ्तार

2.3 ग्राम चिट्टा के साथ तीन युवक गिरफ्तार

आनी : पुलिस उपमंडल आनी के ब्रो थाना पुलिस ने 3 युवकों से 2.3 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। तीनों युवक 20 से 22 साल की उम्र के बताये जा रहे हैं।

डीएसपी आनी तेजेन्द्र वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों युवकों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है, ताकि असली नशे के सौदागर को दबोचा जा सके।

उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर को जब एएसआई ज्ञान अपनी ड्यूटी पर थे तो ये तीनों स्कूटी में सवार होकर इधर उधर चक्कर काट रहे थे, जिनकी पहचान मझौली निवासी नीरज शर्मा और दीक्षित शर्मा और पुष्प राज निवासी मुनिसवाली के रूप में हुई है, इनकी तलाशी के दौरान इनसे चिट्टा बरामद किया गया।

डीएसपी तेजेन्द्र वर्मा ने बताया कि तीनों को जल्द ही आनी न्यायालय में पेश किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि रामपुर क्षेत्र में चिट्टे के तस्करों के खिलाफ पुलिस की सख्ती के बाद इनका रुख सतलुज के साथ साथ लगते आनी उपमण्डल के ब्रो, जगातखाना, लुहरी आदि इलाकों की ओर हो चुका है, जिसके लिए पुलिस को सतर्क रहना होगा। ताकि युवाओं को इस जानलेवा नशे की गिरफ्त में आने से बचाया जा सके।

Most Popular