Thursday, September 19, 2024
Homeसिरमौरsirmour : 19 पेटी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

sirmour : 19 पेटी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

सिरमौर पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर राजगढ़ में एक पिकअप से 19 पेटी देसी शराब बरामद करने में कामयाब रही है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार राजगढ़ पुलिस को पिकअप में शराब होने की इसकी गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के बाद एसएचओ मस्तराम के नेतृत्व में पुलिस ने खैरी सड़क पर गश्त बढ़ा दी। इस दौरान आने जाने वाली सभी गाडिय़ों की तलाशी ली गई।

पुलिस ने खैरी की ओर से आ रही पिकअप को भी जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान पिकअप से देसी शराब की 19 पेटी बरामद की गई। आरोपी चालक शराब संबंधी कोई भी लाइसेंस अथवा परमिट पेश नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने आरोपी मनोज चौहान निवासी ठियोग शिमला को हिरासत में लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Most Popular