Saturday, October 12, 2024
Homeकांगड़ा16 बच्चो से भरी थी गाड़ी ; हो सकती थी बड़ी दुर्घटना

16 बच्चो से भरी थी गाड़ी ; हो सकती थी बड़ी दुर्घटना

कांगड़ा : जिला कांगड़ा के इंदौरा में स्‍कूल के स्कूल बच्चों को ले जा रही स्कूल की गाड़ी छौंछ खड्ड में पानी में फंस गई। उस समय गाड़ी में 16 के करीब बच्चे सवार थे l स्कूल के लिए लगाई गई गाड़ी बच्चों को इंदौरा-कंदरोड़ी वाया बाईं अटारियां मार्ग से लेकर जा रही थी। इस दौरान अचानक छौंछ खड्ड में पानी के बहाव में गाड़ी फंस गई।

गौरतलब है कि उक्त मार्ग पर पुल टूटने के बाद बारिश में विभाग द्वारा बनाई गई वैकल्पिक पुली भी बह गई। इसके बावजूद चालक ने बच्चो की जिंदगी की परवाह न करते हुए खड्ड से गाड़ी को ले गया। लेकिन बच्चे गाड़ी में बंद फंसे रहे। गाड़ी के बीच करीब 16 बच्‍चे थे, जिन्‍हें ट्रैक्‍टर के जरिये निकाला गया। चालक मौके से फरार हो गया था।

इंदौरा थाना के प्रभारी सुरिंदर धीमान ने कहा चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Most Popular