Thursday, October 10, 2024
Homeकुल्लू10 वर्षीय ऋषिता ने जीता एक्सा मॉडल 2019 में फर्स्ट रनर का...

10 वर्षीय ऋषिता ने जीता एक्सा मॉडल 2019 में फर्स्ट रनर का ताज

रेणुका गौतम

मात्र 10 साल की उम्र में अनेकों मंच पर कर चुकी देवभूमि का नाम रोशन नन्ही ऋषिता कौंडल
एक्सा मॉडल 2019 में फर्स्ट रनर के ताज पर कब्ज़ा कर किया एक और खिताब अपने नाम
कुल्लू : ज़िला कुल्लू की नन्ही ऋषिता कौंडल ने मात्र 10 साल की उम्र में एक बार पुनः देवभूमि का नाम रोशन किया है और हाल ही में एक्सा मॉडल किड्स 2019 में फर्स्ट रनर अप का खिताब अपने नाम कर देवभूमि का नाम एक बार पुनः रोशन किया है ।एक्सा मॉडल किड्स 2019 के ऑडिशन सुंदर नगर में हुए उसके बाद सेमीफाइनल चंडीगढ़ और फाइनल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में हुआ जहां एक्सा मॉडल हंट 2019 फर्स्ट रनर अप का खिताब झटका । इससे पूर्व भी नन्ही ऋषिता कौंडल कई ख़िताबो को अपने नाम कर चुकी है जिसमें लिटिल मिस हिमाचल 2019, इंडिया किड्स 2018 व 2019 में जिला कुल्लू के पूर्व उपायुक्त यूनुस ने ऋषिता कौंडल को इलेक्शन ब्रांड एम्बेसडर चुना था इसके अलावा बहुत से पदक व पुरस्कार ऋषिता अपने नाम कर चुकी है । रिश्ता के माता सुनीता कौंडल का कहना है कि मात्र 6 साल के उम्र से ऋषिता डांसिंग व मॉडलिंग की शौकीन थी और छोटी सी उम्र में ही इसके अंदर यह प्रतिभा इन्होंने देखी और इसके ऐसी प्रतिभाओं को देखते हुए पढ़ाई के साथ-साथ ऋषिता के माता-पिता ने ऋषिता को मॉडलिंग व डांसिंग के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया जिसकी बदौलत आज ऋषिता एक नहीं बल्कि अनेक पुरस्कारों को मॉडलिंग व डांसिंग के पटल पर अपने नाम कर चुकी है और आने वाले भविष्य में भी ऋषिता कौंडल के हौंसले बुलंद हैं और नए नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर सफलता प्राप्त करने का जज़्बा बुलंद है ।

Most Popular