Saturday, March 15, 2025
Homeसोलनबद्दी : सनफार्मा कंपनी का प्रबंधक भी कोरोना ग्रस्त

बद्दी : सनफार्मा कंपनी का प्रबंधक भी कोरोना ग्रस्त

सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की सनफार्मा कंपनी में प्रबंधक के पद पर कार्यरत व्यक्ति पंचकूला में कोरोना संक्रमित पाया गया है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक वो 5 मई को पंचकूला लौटा था। यह भी जानकारी मिल रही है कि 21 से 28 अप्रैल के बीच पंचकूला में ही था।

चूंकि वो 28 से 5 मई के बीच भी कंपनी में आ रहा था, लिहाजा स्वास्थ्य विभाग कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगालने में लग गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल ने तथ्यों की पुष्टि करते हुए कहा कि यह जांच की जाएगी कि वो बद्दी में संक्रमित हुआ या फिर वापस पंचकूला पहुंचने के बाद।

Most Popular