Saturday, May 11, 2024
Homeशिमलाकोरोना संकट के बीच एपी गोयल शिमला विवि राष्ट्र-निर्माण में युवाओं की...

कोरोना संकट के बीच एपी गोयल शिमला विवि राष्ट्र-निर्माण में युवाओं की सहभागिता विषय पर आयोजित करेगा वेबिनार

वेबिनार में शामिल होंगी बड़ी हस्तियाँ


शिमला : स्थानीय एपी गोयल शिमला विश्वविद्यालय कोरोना संकट के बीच 12 मई को साँय तीन बजे एक दिवसीय वेबिनार आयोजित करेगा और इसका विषय महामारी और युवाओं की सहभागिता रखा गया है। यह वेबिनर एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो॰ डॉ॰ रमेश कुमार चौधरी की अगुवाई में हो रहा हैं जिसमें हिमाचल सहित एपी गोयल शिमला विश्वविद्यालय के छात्र व प्राध्यापक व भारत के कई राज्यों के छात्र भी भाग लेने जा रहे हैं। वेबिनार में छतीसगढ़ राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री टी॰एस॰ सिंह देव, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रेजिडेंट डॉ. राजन शर्मा, एसबीआई फ़ाउंडेशन के प्रेजिडेंट व सीओओ निक्सन जोसफ विषय-विशेषज्ञ शिरकत करेंगें जबकि एपी गोयल शिमला विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व मेडिकल-डेंटल सोसाइटी के प्रेजिडेंट डॉ. रजत माथुर बतौर कार्यक्रम के सभापति व समन्वयक के रूप में इस वेबिनार की शोभा को बढ़ाएंगे। एपी गोयल शिमला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो॰ रमेश कुमार चौधरी ने बताया कि इस वेबिनार का उद्देश्य कोरोना संकट के इस दौर में युवा-शक्ति के स्वस्थ्य व करियर को राष्ट्र-निर्माण में मार्गदर्शन करना, व्यक्तित्व में सुधार लाना, जिम्मेदार नागरिक के गुण विकसित करना, स्वयं-सेवा की भावना विकसित करना, नेतृत्व के गुण विकसित करना और टेक्नालजी का राष्ट्र-निर्माण में प्रयोग करना है। कुलपति चौधरी ने सभी युवाओं से आह्वान किया है कि इस वेबिनार में विडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लें और अपने विचार व सुझाब विषय-विशेषज्ञों से सांझा करें, चर्चा करें ताकि भारत की युवा शक्ति को कठिन समय में भी राष्ट्र-निर्माण में सशक्त होने का सही मार्गदर्शन मिल सके।

Most Popular