Thursday, December 19, 2024
Homeशिमलाबीजेपी महिला नेत्री बदसलूकी मामले में चुप्पी दिखाता है मुख्यमंत्री का दोहरा...

बीजेपी महिला नेत्री बदसलूकी मामले में चुप्पी दिखाता है मुख्यमंत्री का दोहरा चरित्र – राठौर

प्रदेश कांग्रेस  ने बीजेपी पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सीएम जयराम की जनसभा में उन्हीं की पार्टी की नेत्री के साथ बदसलूकी चिंता का विषय है। इस घटना से साफ है कि बीजेपी महिलाओं का कितना सम्मान करती है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा है कि महिलाओं के प्रतिमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दोहरा चरित्र सामने आ गया है। खुद सीएम जयराम ठाकुर की मौजूदगी में यह घटना क्रम हुआ और फिर उनकी चुप्पी से साफ है कि महिलाओं के प्रति उनका कितना आदर है।

राठौर ने कहा है कि सीएम जयराम ठाकुर में अगर थोड़ी सी भी नैतिकता होती तो वह अपने चहेते नेता बलदेव भंडारी को डांट फटकार लगाते और महिला का सम्मान करते हुए इस पर तुरंत कार्रवाई करते। अब जब पुलिस (Police) में यह मामला दर्ज हुआ है, इसको भी दबाने और रफा-दफा करने की सीएम की कोशिश निंदनीय है। कुलदीप राठौर ने कहा है कि प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचार और उत्पीड़न के मामले चिंता के विषय हैं। कानून-व्यवस्था का दिन प्रतिदिन जनाजा निकल रहा है पर जयराम  के कkन में जू तक नहीं रेंग रही।

Most Popular