Thursday, October 10, 2024
Homeशिमलाआचार संहिता के दौरान शुक्रवार को 1-23 लाख की नकदी जब्त

आचार संहिता के दौरान शुक्रवार को 1-23 लाख की नकदी जब्त

मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस आबकारी तथा आयकर विभाग के उड़न दस्तों द्वारा प्रदेश भर में शुक्रवार को की गई नाकेबन्दी के दौरान 1]23]405 रूपये की नकदी623  लीटर शराब बीयर व लाहण के अतिरिक्त 0-00875 किलोग्राम हेरोईन जब्त तथा 0-38 किलोग्राम चरस जब्त की गई ।

उन्होंने बताया कि पुलिस के पास आज 25 लाईसेंसशुदा हथियार जमा हुए तथा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त 10व्यक्तियों की पहचान की गई तथा धारा 107@116 के तहत 10 व्यक्तियों को बाउंड किया गया । इसके अतिरिक्त 11 व्यक्तियों को गैर-जमानती वारंट जारी किए गए जबकि 11 ही मामलों को एक्जीक्यूट किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की उनके कार्यालय में आम जनता से 12 नई शिकायतें प्राप्त हुई जबकि जिलों में वीरवार तक 5 शिकायतें प्राप्त हुईं ।

Most Popular