Friday, September 13, 2024
Homeहमीरपुरहमीरपुर के बल्ह में बच्चा ग़ायब - चेक डैम के पास मिले...

हमीरपुर के बल्ह में बच्चा ग़ायब – चेक डैम के पास मिले जूते व वस्त्र

पुलिस दो दिन से तलाश में जुटी 

रजनीश शर्मा 
हमीरपुर
: हमीरपुर नगर के साथ लगते बल्ह क्षेत्र से एक बच्चा संदिग्ध हालातों में ग़ायब है । पुलिस दो दिन से बच्चे की तलाश कर रही है । गाँव के चेक डैम के पास बच्चे के जूते व वस्त्र मिले हैं । क़यास लगाए जा रहे हैं कि बच्चा इसी डैम  में नहाने के लिए उतरा होगा । फ़िलहाल बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है ।
आपको बता दें कि बरसात के मौसम में अक्सर स्कूली बच्चे बंक मार इस डैम में नहाने पहुँचते हैं । डैम इस वक़्त ओवरफलो हो रहा है जिसके आगे गहरी खाईयाँ हैं।
बताया जा रहा है कि बच्चे का नाम आदित्य है तथा हमीरपुर के ब्लू स्टार स्कूल में प्लस वन में पढ़ता है। वह क़ुठेड़ा क्षेत्र का रहने वाला है । दो दिन से पुलिस व ग्रामीण चेक डैम में बच्चे की तलाश में जुटे हैं । मौसम ख़राब होने के कारण सर्च अभियान में रुकावट आ रही  है।

Most Popular