Friday, December 13, 2024
Homeकुल्लू'स्वच्छ भारत स्वच्छ पर्यटन'पर दो दिवसीय जागरूकता शिविर

‘स्वच्छ भारत स्वच्छ पर्यटन’पर दो दिवसीय जागरूकता शिविर

रेणुका गौतम
कुल्लू
: भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान द्वारा ‘स्वच्छ भारत स्वच्छ पर्यटन’ विषय पर स्वच्छता के प्रति पर्यटकों व स्थानीय लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा दो दिवसीय जनजागरूकता अभियान आज मणिकर्ण में हुए कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया।
भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान की ओर से सहायक प्राध्यापक डॉ0 अदिति चौधरी ने कार्यक्रम संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत पर्यटन मंत्रालय द्वारा ऐसे स्थलों का चयन कर जहां पर्यटकों की गतिविधियां ज्यादा हो जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें फोक मीडिया के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर पर्यटकों के साथ साथ ग्रामीणों को भी इस विषय के प्रति जागरूक किया जाए ताकि हम अपने रमणीक स्थलों को साफ सुथरा रख सके ।आज मणिकर्ण के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में व मणिकर्ण बाजार में मन्नत कला मंच के कलाकारों ने गीत ,संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित पर्यटकों ,ग्रामीणों व स्कूल के बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रमों में प्रोजेक्ट ऑफिसर सुरजीत जसवाल, स्वच्छता अधिकारी इंदरजीत, सहायक आदिल कुरैशी, मणिकर्ण पंचायत के प्रधान श्री देव आंनद, स्कूल के प्रधानाचार्य योग राज कौशल सहित बड़ी संख्या में बच्चों के साथ साथ पर्यटकों व अन्य ग्रामीणों ने भी अपनी भागीदारी दी।इस दौरान बच्चों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।
मन्नत कला मंच के कलाकारों ने समूह गीत,’स्वच्छ भारत, सुंदर भारत’,कुल्लवी गीत,’प्लास्टिके री चीजां रा इस्तेमाल आसा नी केरणा”शुणा लोकों शुणा लोकों स्वच्छता रखणी’ व नुक्कड़ नाटक,’स्वच्छता ही सेवा’ के माध्यम से ऐतिहासिक धरोहर को साफ सुथरा रखने, कूड़ेदान के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने,प्लास्टिक इस्तेमाल पर लगाम लगाने व इससे होने वाले नुकसान बारे,खुला शौच मुक्त,आदि के बारे में लोगों का मनोरंजन करते हुए जागरूक किया।

Most Popular