Friday, January 24, 2025
Homeराजनीतिशिमला में नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ी, आइजीएमसी के डॉक्‍टर्स ने की...

शिमला में नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ी, आइजीएमसी के डॉक्‍टर्स ने की जांच

किन्नौर जिला के सांगला में चुनावी जनसभा के बाद शिमला लौटे भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। वाइल्ड फ्लॉवर हाल में आराम कर रहे नितिन गडकरी का साढ़े चार बजे आइजीएमसी अस्पताल के चिकित्‍सकों की टीम ने उनका चेकअप किया। अस्‍पताल के एमएस डॉ जनक राज ने बताया सुरक्षा कारणों से चिकित्‍सकों की टीम नितिन गडकरी के होटल में जांच के लिए गई है व जांच की जा रही है।

ऐसी जानकारी है कि गडकरी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। दो दिन पहले गडकरी परिवार के साथ शिमला पहुंचे थे। निजी दौरे के तहत शिमला आए, गडकरी आज जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला क्षेत्र में चुनावी सभा करने गए थे। सभा करने बाद वह शिमला आ गए, यहां उनका कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम था। लेकिन उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई।

Most Popular