धर्मपुर पुलिस थाना के दगशाई चौकी के तहत बड़ोग बाईपास पर नगाली पुल के समीप एक नेपाली को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। नेपाली राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार यह नेपाली सुबह सुबह बड़ोग से सोलन की ओर जा रहा था। तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नेपाली राहगीर की आयु करीब 40 वर्ष बताई जा रही है, फिलहाल राहगीर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
बताया यह भी जा रहा है कि नेपाली राहगीर दिमागी तौर पर परेशान रहता था और वह बड़ोग, नगालीपुल के आसपास ही घूमता रहता था।
हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत धर्मपुर पुलिस को दी। पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी डॉ. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस को आज सुबह सूचना मिली की किसी व्यक्ति का शव सड़क पर पड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे सोलन के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।