Saturday, October 12, 2024
Homeराजनीतिराहुल 17 को सोलन में प्रियंका 14 को ठियोग और मंडी में...

राहुल 17 को सोलन में प्रियंका 14 को ठियोग और मंडी में करेंगे जनसभा


कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में राहुल और प्रियंका की जनसभा में फेरबदल किया गया है ।राहुल गांधी अब 14 के स्थान पर 17 मई को सोलन के ठोड़ो मैदान में धनीराम शांडिल के लिए वोट मांगेंगे और केंद्र कि मोदी सरकार को घेरने के साथ जयराम सरकार पर हमला करेंगे। उधर प्रियंका वाड्रा गांधी 14 मई को शिमला संसदीय क्षेत्र के ठियोग पोटैटो ग्राउंड और उसी दिन मंडी के पडल मैदान में जनसभा करेंगी। प्रियंका और राहुल की जनसभा को लेकर आपस में फेरबदल किया गया है प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 14 15 और 17 को राहुल और प्रियंका की जनसभाओं के लिए समय मांगा था ।जिसके लिए प्रियंका वाड्रा गांधी के कार्यालय ने 14 मई को हामी भर दी है और राहुल गांधी ने 17 मई को सोलन में रैली करने को मंजूरी प्रदान कर दी है।

Most Popular