Wednesday, September 18, 2024
Homeशिमलाबारात का वाहन दुर्घटनाग्रस्त -दुल्हे के चाचा और चचेरे भाई की मौत

बारात का वाहन दुर्घटनाग्रस्त -दुल्हे के चाचा और चचेरे भाई की मौत

स्पैल वैली के बुठारा गांव में उस वक्त कोहराम मच गया जब दूल्हे के साथ बारात में गए दूल्हे के सगे व चचेरे भाई की सड़क हादसे में मौत होने की खबर आई।

सोमवार सुबह बुठारा गांव से दूल्हे की बारात का काफिला दुल्हन को लाने के लिए बजरेट कोटी पंहुचा । बारात नाचते गाते दुल्हन को लेकर वापिस बुठारा के लिए लौट रही थी कि जगोठी गांव के नजदीक दूल्हे के भाई की कार खाई में गिर गई । जिससे दूल्हे के भाई बुठारा निवासी 27 वर्षीय संजीव ठाकुर व चचेरे भाई 25 वर्षीय शुभम् ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई । बताया जा रहा है कि दुर्घटना का शिकार हुए दोनो युवक दुबई में नौकरी करते थे और अपने भाई की शादी के लिए ही छुट्टी आए थे।
इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही बुठारा व बजरेट कोटी गांव सहित पुरे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड गई।शादी का जश्न मना रहे बुठारा गांव में मातम का कोहरा मच गया। पुलिस ने मौके पर जाकर शवों को कब्जे में लेने के बाद दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। डी एस पी रोहडू अनिल शर्मा ने बताया कि शवों का पंचनामा करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Most Popular