Friday, September 13, 2024
Homeसिरमौरपूरूवाला के समीप नाबालिग से बरामद किए 80 नशीले कैप्सूल व 360...

पूरूवाला के समीप नाबालिग से बरामद किए 80 नशीले कैप्सूल व 360 नशीली गोलियां

डाॅ प्रखर गुप्ता
पावंटा साहिब
 : माजरा पुलिस ने  तलाशी के दौरान नेशनल हाईवे के किनारे पुरुवाला के समीप एक नाबालिग  व्यक्ति से 80 नशीले कैप्सूल व 360 नशीली गोलियां बरामद किए ।
 सूत्रों के मुताबिक  माजरा पुलिस ने तलाशी के दौरान एक नाबालिग युवक से 80 नशीले कैप्सूल व 360 नशीली गोलियां बरामद की।   प्राप्त जानकारी अंतर्गत युवक की उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है इसलिए यह मामला जुवेनाइल से जुड़ा है तथा कल युवक को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी।  माजरा थाना प्रभारी सेवा सिंह ने बताया की समय समय पर सिरमौर पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा एवं पावंटा डीएसपी सोमदत्त के अनुसार पुलिस नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ रही है तथा शीघ्र ही नशे के सौदागरो के ऊपर काबू पा लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनो मे माजरा पुलिस ने लगभग  10 से 12 मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किए है तथा जल्द ही पुलिस इन नाबालिगो से नशे का कारोबार कराने बाले मास्टरमाइंड को भी जेल की सलाखो के पीछे पहुंचा देगी।

Most Popular