Friday, September 13, 2024
Homeबिलासपुरदो दिवसीय दौरे पर हिमाचल आयेंगे नड्डा -चुनावी हलचल का लेंगे जायजा

दो दिवसीय दौरे पर हिमाचल आयेंगे नड्डा -चुनावी हलचल का लेंगे जायजा

केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा 14 मई को 2 दिन के हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे। नड्डा हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र और हिमाचल में चुनाव प्रचार के लिए आएंगे या नहीं की अटकलों को विराम देते हुए जगत प्रकाश नड्डा का 2 दिन का कार्यक्रम हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र का बन गया है।  इस कार्यक्रम के तहत नड्डा बिलासपुर जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे। इस तरह से नड्डा के हिमाचल नहीं आने की सारी अटकलों पर भी अब विराम लग गया है।

उनके कार्यक्रम की मिली जानकारी के अनुसार कल 12:00 बजे बिलासपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। इसके बाद नड्डा 3:00 बजे कंदरौर में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।  उसके बाद शाम को 5:00 बजे कुठेरा में हमीरपुर लोकसभा के कार्यकर्ताओं के साथ मिलेंगे। शाम को करीब 7:00 बजे घुमारवीं में वह पार्टी के चुनाव की रूपरेखा की सारी फीडबैक लेंगे और रात को 8:00 बजे एक बार फिर कार्यकर्ता सम्मेलन घुमारवीं में बैठक करेंगे।  उसके बाद 15 तारीख को जय प्रकाश नड्डा अपनी बैठक करने के बाद अपने 2 दिन के दौरे को विराम देते हुए वापस उत्तर प्रदेश चले जाएंगे।

Most Popular