Friday, December 13, 2024
Homeमंडीदेश से मोदी ही भागे गांधी कभी नही - आश्रय

देश से मोदी ही भागे गांधी कभी नही – आश्रय

कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा का आज दूसरे दिन भी नाचन विधनसभा क्षेत्र का दौरा रहा इस दौरान आश्रय शर्मा मैवी सेरी,गोहर,चच्योट, शाला,धिस्ती,जहल देवी दहड़, बग्गी,पलौहटा व ढाबण व अन्य क्षेत्रों का दौरा किया इस दौरान आश्रय शर्मा ने कहा कि आज देश की जनता के घरों में जमा धन मोदी सरकार ने बैंकों में रखवा दिया काला धन वापिस लाने के लिए वादा किया 15 लाख हर खाते में डालने का वादा किया लेकिन आज दिन तक किसी को 15 लाख तो नही मिले लेकिन लोगो के घरों में जमा धन बैंको में जरूर पहुंच दिया और उन बैंको से बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचायाl

वे उद्योगपति लोगो का धन लेके विदेश भाग गए वही आश्रय शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाती आई है लेकिन साबित नही कर पाई लेकिन देश की जनता जानती है आज तक देश से मोदी ही भागे है कोई गांधी देश से नही भागा आश्रय ने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसके प्रधानमंत्री देश की सेवा करते करते शहीद हो गए इंदिरा गांधी व राजीव गांधी देश की सेवा करते करते शहीद हो गए ऐसी है कांग्रेस पार्टी लेकिन दूसरी तरफ भाजपा है जो आज जुमला पार्टी बनके रह गई है ।

Most Popular