Thursday, October 10, 2024
Homeऊनाट्रक की ब्रेक फेल , दुकान में घुसा दुकानदार ने...

ट्रक की ब्रेक फेल , दुकान में घुसा दुकानदार ने भाग कर बचाई जान ,दो वाहन भी चपेट में


पानीपत से हिमाचल में आ रहा एक केमिकल से भरा ट्रक(PB13U 9949) होशियरपुर मार्ग पर ब्रेक फेल होने की बजह से बेकाबू हो कर एक दुकान में घुस गया । इस दुर्घटना में दुकानदार ने भाग कर अपनी जान बचाई लेकिन वहां खड़ी एक कार (HP19 1818)व छोटा हाथी वाहन (HP 72C2777) इस दुर्घटना की चपेट में आ गई । दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दुकान पूरी तरह टूट गई और दुकान में रखा सारा सामाण खराब हो गया । दुकान के नुकसान का आंकलन लाखो में लगाया जा रहा है । जिस स्थान पर ये घटना हुई वहां पर सड़क मार्ग पर उतराई होने की बजह से केमिकल से लदे ट्रक की स्पीड और भी ज्यादा हो गई जिस बजह से इस दुर्घटना में नुकसान बहुत ज्यादा हुआ । सड़क किनारे खड़े वाहन इस ट्रक की चपेट में आने से बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गए है ।

दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है फिलहाल मामला ब्रेक फेल का बताया जा रहा है लेकिन जांच के बाद ही दुर्घटना के कारणों का पता चल पाएगा ,इस दुर्घटना में दो वाहन एक दुकान बुरी तरह क्षति ग्रस्त हुई है

Most Popular