Sunday, October 6, 2024
Homeकुल्लूचरस के साथ धरा मुंबई का युवक

चरस के साथ धरा मुंबई का युवक

कुल्लू पुलिस थाना भुंतर के तहत बजौरा में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने मुंबई निवासी एक युवक से एक किलो 300 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस टीम ने बजौरा में नाकाबंदी लगा रखी थी तभी वहां से गुजर रहा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस शक के आधार पर तलाशी ली तो उक्त व्यक्ति के कब्जे से एक किलो 300 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया आरोपित की पहचान 27 वर्षीय दुर्वेश पुत्र राम कृष्ण दुकल निवासी मुंबई के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन आरम्भ कर दी है।

Most Popular