Friday, March 29, 2024
Homeलाइफस्टाइलएमटीबी हिमालय साइकिल रैली 26 सितंबर को शिमला से शुरू ..रैली में...

एमटीबी हिमालय साइकिल रैली 26 सितंबर को शिमला से शुरू ..रैली में 17 देशों के 100 राइडर्स लेंगे भाग

रैली में 17 देशों के 100 राइडर्स भाग लेंगे

शिमला: 15वीं एमटीबी हिमालय साइकिल रैली 26 सितंबर को शिमला से शुरू होगी. रैली में 17 देशों के 100 राइडर्स भाग लेंगे. उबड़-खाबड़ पहाड़ों से होकर ये रैली 472 किलोमीटर की दूरी तय कर 3 अक्टूबर को बीड़ बिलिंग पहुंचेगी. साइकिल रैली प्रदेश के चार जिलों शिमला, कुल्लू मंडी से कांगड़ा होकर बीड़ बिलिंग में पहुंचेगी. इस बार प्रतियोगिता के के लिए नए रुट तय किए गए हैं.
मंगलवार को हिमालयन एडवेंचर स्पोर्ट्स के अध्यक्ष मोहित सूद ने बताया कि रैली में देश-विदेश के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. वहीं, प्रतियोगिता में 9 अंतरराष्ट्रीय राइडर्स भी भाग ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि राइडर्स को छह स्टेज से गुजरना पड़ेग. रैली कई दुर्गम और पथरीले रास्तों से होकर गुजरेगी.

रैली के माध्यम से बच्चों को ‘पर्यावरण बचाओ’ का संदेश दिया जाएगा. वहीं, लोगों को रेन हार्वेंस्टिंग के लिए भी प्रेरित किया जाएगा. एहतियात के तौर पर एक एम्बुलेंस भी राइडर्स के साथ रहेगी. वहीं, प्रदेश सरकार से आपात स्थिती में हेलीकॉप्टर सेवा के लिए आग्रह किया गया है.

Most Popular