Saturday, July 12, 2025
Homeकुल्लूकाजा में चौदह दिवसीय आपदा मित्र अभियान

काजा में चौदह दिवसीय आपदा मित्र अभियान

आपदा मित्र अभियान का दृश्य

अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान के सब सेंटर जिस्पा और जिला आपदा प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान में लगाया जा रहा है प्रशिक्षण शिविर

रेणुका गौतम, कुल्लू : अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान के सब सेंटर जिस्पा और जिला आपदा प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान से काजा में चौदह दिवसीय आपदा मित्र अभियान के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एडीसी अभिषेक वर्मा ने मंगलवार को प्रशिक्षण ले रहे सभी स्पीति के युवाओं का हौंसला बढ़ाया और स्वयं भी रिपलिंग की। इस शिविर में 60 युवाओं को प्रशिक्षण दिया है ।

       आपदा के समय युवाओं की सहायता लेकर रेस्क्यू कार्य को आसानी से सफल किया जाएगा। पहली बार सेंटर काजा में युवाओं को इस तरह का प्रशिक्षण दे रहा है । इन्हें आपदा मित्र कहा जाएगा । सामुदायिक वॉलंटियर किसी भी आपात स्थिति के दौरान आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के लिए सेवाएं देंगे और लोगों की जान-माल को बचाने में अहम भूमिका निभाएंगे। जो बाढ़, भूकंप, भू-स्खलन, चक्रवात व अन्य आपदाओं के लिहाज से उच्च संवेदनशील है। इस तरीके से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

       सेंटर के इंचार्ज मनमोहन नाजू ने कहा कि इन्हे आपदा से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा हैं । रेस्क्यू में इन युवाओं की सहायता से लोगों की जान बचाई जा सकती है। सेंटर के रविंद्र, पीयूष, भुवनेश्वर और टाशी प्रशिक्षण दे रहें है।

आपदा मित्र अभियान का दृश्य

Most Popular