Friday, May 9, 2025
Homeक्राइमसमैंला में अवैध संबंधों के कारण युवक की हत्या

समैंला में अवैध संबंधों के कारण युवक की हत्या


मण्डी: मंडी सरकाघाट समैला के अन्तर्गत आने वाली पंचायत में किरहन गांव के युवक की हत्या का मामला सामने आया है जिसमें पुलिस के द्वारा पति और पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ब्यान के मुताबिक युवक के पिता के द्वारा इन पर शक जताया गया था। जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। इनको सोमवार में कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लेने की बकालत पुलिस करेगी। पूछताछ के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। इस बात की पुष्टि डीएसपी ‌सरकाघाट तिलक राज ने की है।

बता दें कि शनिवार को गांव किरहन के राज कमल 36 साल पुत्र धनी राम का शव घर से थोड़ी दूर शिव मंदिर के पास खेत में मिला था। पुलिस ने इसे कब्जे में लिया था और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सरकाघाट भेजा गया था। पुलिस के मुताबिक युवक के शरीर पर कोई निशान नहीं है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसके गले को पीछे की तरफ से किसी ने दबाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीकोई खुलासा किया जा सकता है।

बताया यह भी जा रहा है कि यह मामला अवैध संबंध का है और इसी के चलते युवक की हत्या हुई है।
ड़ीएसपी सरकाघाट तिलक राज शांडिल्य ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले में छानबीन जारी है।

Most Popular