समाज में बेहतरीन बदलाव लाने के लिए संकल्प लेने हेतु उम्र की सीमा कोई मायने नहीं रखती, यह बात जिला कुल्लू से संबंध रखने वाली 18 वर्षीय कवित्री मानवी शर्मा के बारे में बिल्कुल सटीक बैठती हैं। दरअसल मानवी शर्मा ने जिला के युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करने हेतु संकल्प लिया है।
भले ही पहली नजर में यह बात सुनने में थोड़ी सी सामान्य दिखे, लेकिन खास बात यह है कि मानवी शर्मा की गिनती जिला की बेहतरीन कवयित्रियों में होती है। और अपनी कविताओं से होने वाली कमाई को वह इस नेक कार्य के लिए समर्पित कर रही है।
मानवी ने आज कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में एसपी साक्षी वर्मा मुख्यातिथि रही, जबकि प्रेस क्लब कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम को विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। महिला रोग विशेषज्ञ नीरजा चंदेल व टीम सहभागिता के प्रधान बीजू मुख्य वक्ता के रूप में यहां पहुंचे। इस मौके पर मानवी ने सभी छात्राओं को नशा न करने की शपथ दिलाई।
साक्षी के कदम की सराहना करते हुए कार्यक्रम की मुख्यातिथि एसपी साक्षी वर्मा ने कहा इस तरह के कार्यों द्वारा युवाओं को जागरूक करना समाज के लिए एक बेहतर प्रेरणा हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं छात्रा होकर युवाओं को जागरूक करना सच में प्रशंसनीय कदम है। उन्होंने छात्राओं को मानवी से प्रेरणा लेने का आह्वाहन करते हुए नशे से दूर रहने की बात कही।
इस अवसर पर डॉ नीरजा चंदेल ने छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों एवं स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से रूबरू करवाया। जबकि समाज सुधारक बीजू ने भी नशा मुक्त अभियान में छात्राओं से बढ़-चढ़कर भाग लेकर समाज को स्वस्थ बनाने में अपना अहम योगदान दिए जाने की अपील की।