शिमला : पड़ोसी राज्य से चिट्टा की खेप लेकर आ रहे स्थानीय युवक को पुलिस ने सुबह पांच बजे ही तारादेवी के पास गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक सीआईडी टीम को गुप्त सूचना मिली की मेहुल शर्मा निवासी न्यू फ्लावरडेल निवासी छोटा शिमला दिल्ली से नशीला पदार्थ लेकर आ रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तारादेवी के समीप सोनू बंगला में नाका लगाया। पुलिस को बस नंबर से लेकर वोल्वो बस तक की भी सूचना थी। वोल्वो बस का नंबर एचपी-63-2847बताया था। सीआईडी की टीम ने सुबह ही जब नाका लगातार सूचना के आधार पर बस की चैकिंग की आैर मेहुल शर्मा की चैकिंग ली। इस चैकिंग के दौरान इनसे 21.95 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला भी सीआईडी थाना में दर्ज कर लिया है। नाका लगाने के लिए सुबह ही सब इंस्पेक्टर जगजीत सिंह, एएसआई सीताराम,कांस्टेबल बिक्रम जीत आैर चालक मनीष सहित अन्य शामिल थे। राजधानी मे पहले भी पड़ोसी राज्यों से ही चिट्टा लाने के मामले सामने आते रहे हैं। हिमाचल की सीमाआें पर नहीं बल्कि अब राजधानी सहित दूसरे शहरों में चिट्टे की खेप लेकर युवा पहुंच रहे हैं। दो दिन पहले ही पंजाब के एक युवक क चिट्टे के साथ शिमला में गिरफ्तार किया था।