कहा सीपीएस अनदेखा कर रहे हैं जनता के हितों को
रेणुका गौतम, कुल्लू : “क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में डॉक्टरों ने पहले कलम हड़ताल की और अब एक हफ्ते से ढ़ाई घंटे की हड़ताल कर रहे है, जिससे सुबह के समय मरीजों को घंटों ओपीडी के बाहर इंतज़ार करना पड़ रहा है,” यह बात भाजपा के जिला प्रवक्ता आदित्य गौतम ने एक बयान में कही।
आदित्य का कहना है कि सरकार की नाकामी के चलते डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर परेशान है वहीं जिला के दूर दराज से आने वाले मरीजों के साथ कुल्लू , लाहौल, पांगी और साथ लगते मंडी जिला के मरीज़ों को भी इलाज के लिए धक्के खाने पड़ रहे है। मगर सरकार एक हफ्ते से इस विषय पर कोई भी निर्णय नहीं ले पाई है। उन्होंने बताया कि सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए कई लोक लुहावने वादे किए थे मगर ज़मीनी स्तर पर कुछ भी ऐसा नहीं नज़र आ रहा है। आदित्य का कहना है कि डॉक्टरों की मांगों को सरकार अंदेखा कर रही है और भविष्य में ऐसी हड़तालें उग्र रूप भी धारण कर सकती है जिसका खामियाजा निर्दोष जनता को भोगना पड़ सकता है।
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि भूतकाल में सुन्दर सिंह ठाकुर कई बार मरीजों का हितैषी बन कर धरने पर बैठे थे। मगर आज वही जनता इलाज के लिए दरबदर की ठोकरें खा रही है और सीपीएस महोदय गायब है। जबकि समय की नज़ाकत को समझते हुए अब सीपीएस महोदय को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तड़पती जनता के हितों को समझना चाहिए। और सामने आकर प्रदेश सरकार से उचित कदम की मांग उठानी चाहिए ताकि आम जनमानस परेशानी से बच सके।
आदित्य गौतम ने प्रदेश सरकार से जनता की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेरोकटोक जारी रखने का आवाह्न करते हुए कहा है कि शीघ्रातीशीघ्र डॉक्टरों की मांगों पर ध्यान दिया जाना चाहिए। सरकार को चाहिए कि वह जनता की परेशानी को देखते हुए डॉक्टरों के प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर उनकी समस्याओं का समाधान करें। ताकि भोली- भाली जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए किसी भी तरह की परेशानियों से अब और अधिक समय तक दो चार न होना पड़े।