Saturday, April 19, 2025
Homeकुल्लूईको टूरिज्म के प्रोत्साहन हेतू वॉक-ए-थान आयोजित

ईको टूरिज्म के प्रोत्साहन हेतू वॉक-ए-थान आयोजित

पर्यावरण संरक्षण के लिए वन विभाग और पर्यटन विभाग की पहल

रेणुका गौतम, कुल्लू : ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग व वन विभाग द्वारा दशहरे के शुभ अवसर पर 17 अक्तूबर को वाक -ए -थॉन (प्रकृति को निहारते हुए व वन बनस्पति के संरक्षण के लिए पैदल यात्रा) का आयोजन किया। जिसमें 325 के क़रीब बड़े बुजुर्गों, स्कूल के छात्र- छात्राओं सहित अध्यापकों ने भाग लिया। इस मौक़े पर केबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी धरमाणी मुख्यातिथि रहे।

इस पैदल यात्रा की 11 किमी लंबी दूरी को तकरीबन दो घंटे के समय में पूरा किया गया। यात्रा लोट गाँव से काईसधार होते हुए दरपॉइन जमलू ऋषि के मंदिर तक रही। मुख्यातिथि राजेश धरमाणी ने फ्लैग ऑफ़ पॉइंट लोट से इसे रवाना किया व प्रतिभागियों को प्रशतिपत्र देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का ईको टूरिज्म, ईको ट्रेल व वन संपदा के संरक्षण बारे विस्तार से मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर ज़िला पर्यटन अधिकारी सुनयना शर्मा, वन्य अरण्यपाल संदीप शर्मा, वन विभाग व पर्यटन विभाग के आला अधिकारी एवं कर्मचारी गण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब कुल्लू की ओर से प्रतिभागियों को फ़िनिशिंग लाइन दरपोयन में स्वच्छ पीने का पानी व भोजन की व्यवस्था की गई। रोटरी क्लब कुल्लू के फाउंडर मेम्बर सेक्रेट्री रोटेरियन डॉक्टर पीडी लाल, रोटेरियन वीके कपूर ने सभी प्रतिभागियों को रोटरी कैप देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब कुल्लू के अध्यक्ष रोटेरियन अंशुल पराशर ने कहा कि रोटरी क्लब कुल्लू हमेशा से वनों के संरक्षण से जुड़े इस तरह के कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता निभाता आ रहा है। और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों में सरकार व प्रशासन के साथ सहयोग करता रहेगा।

Most Popular