जिला कुल्लू नियमों का उल्लंघन कर ब्यास नदी में राफ्टिंग कर रहे बिना लाइसैंस 3 लोगों को पुलिस ने तीन राफ्टरों के चालान किए हैं। पुलिस ने बुधवार शाम को इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि नियमों का उल्लंघन कर ब्यास नदी में राफ्टिंग करवाई जा रही है। इस पर जब भुंतर के पास ब्यास नदी किनारे दबिश दी तो वहां पर चेकिंग के दौरान तीन राफ़टर बिना लाइसेंस के पाए गए।
पुलिस ने आकाश निवासी नेपाल, अक्षय निवासी झिरी मंडी और संजय निवासी झिरी मंडी को बिना लाइसेंस के पाया। पुलिस ने जांच में पाया कि राफ्ट में मेडिकल किट का सामान भी नहीं था। पुलिस ने तीनों का 35000 रुपये का चालान किया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने इसकी पुष्टि की है।