Saturday, July 12, 2025
Homeकुल्लूबंजार की 3 पंचायतों में बिना अध्यापकों के चल रहे स्कूल

बंजार की 3 पंचायतों में बिना अध्यापकों के चल रहे स्कूल

अध्यापकों की मांग को लेकर एडीएम से मिलते ग्रामीण

 अध्यापकों की कमी को लेकर ढालपुर पहुंचे प्रभावित पंचायतों के ग्रामीण 

एडीएम से की रिक्त पदों को जल्द भरने की मांग

रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला के बंजार विधानसभा क्षेत्र के 3 पंचायतों के स्कूलों में अध्यापकों के पद खाली पड़े हैं। इसी मांग को लेकर प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण ढालपुर पहुंचे । उन्होंने जिला प्रशासन से मांग रखी कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए यहां पर जल्द से जल्द अध्यापकों की तैनाती की जाए ।

       बंजार विधानसभा की सेंज घाटी की ग्राम पंचायत शेंशर , गाड़ा पारली देहूरी धार पंचायतों के ग्रामीण अपनी मांग को लेकर एडीएम कुल्लू प्रशांत सरकेक से मिले। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजकुमार व गाड़ा पारली से  आए ग्रामीणों का कहना है कि 3 पंचायतों के स्कूलों में बीते कई सालों से अध्यापकों के पद खाली चल रहे हैं , ऐसे में शिक्षकों के न होने से छात्रों की पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है। नाराज ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी शिक्षकों की कमी को लेकर वे शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन फिर भी हालात जस के तस हैं। आज भी छात्र बिना अध्यापकों के ही पढ़ाई करने के लिए मजबूर है।  वही ग्रामीणों ने एडीएम से मांग रखी कि यहां पर जल्द से जल्द खाली चल रहे शिक्षकों के पदों को भरा जाए और छात्रों के भविष्य को अंधकार में डूबने से बचाया जाए।

अध्यापकों की मांग को लेकर एडीएम से मिलने ग्रामीण

Most Popular