Thursday, February 6, 2025
Homeमंडीसिमरन आत्महत्या मामले में ग्रामीण उग्र, किया थाने का घेराव

सिमरन आत्महत्या मामले में ग्रामीण उग्र, किया थाने का घेराव

चार दिन का दिया अल्टीमेटम अन्यथा करेंगें चक्काजाम

मृगेंद्र संधू, गोहर

सिमरन आत्महत्या मामले में एसपी मंडी से मिलने के बाद ग्रामीणों ने बुधवार को गोहर थाने का घेराव किया। ग्रामीणों ने मृतका के परिजनों सहित तीन घंटे तक थाना व वहां मौजूद पुलिस कर्मियों का घेराव किया। बता दें, कि सिमरन आत्महत्या की घटना के 24 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की तहकीकात शून्य से आगे नहीं बढ़ पाई है। जबकि आला अधिकारियों के आदेशों के बाद भी गोहर पुलिस की कार्रवाई खटाई में है। जिस पर ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने थानेदारों को धरने के बाद चार दिन का अल्टीमेटम पुलिस को दिया है। उसके बाद ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर चक्काजाम की धमकी दे डाली है। अब देखना है कि इस मामले में पुलिस क्या करती है। धरने के बाद परिजनों ने फिर से पुलिस पर आरोपी को शह देने के आरोप जड़े हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है और अभी तक टालमटोल ही कर रही है। गत दिन एसपी मंडी से मुलाकात के बाद परिजनों ने पुलिस विभाग की शिकायत प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री से लिखित रूप से की है। यह मांग भी की है कि गोहर थाने के पूरे स्टॉफ को बदला जाए। पुलिस का रवैया जनहित में बिल्कुल भी नहीं है। धरने में चच्योट पंचायत के प्रधान महेंद्र सिंह वर्मा, उपप्रधान बेलीराम सहित अनेक लोगों ने भाग लिया। 

“पुलिस अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रही है। पुलिस मामले की तह तक पहुंच गई है। फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट आने में थोड़ा समय जरूर लगा है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा।” निर्मलसिंह, थाना प्रभारी गोहर। 

थाने का घेराव करते परिजन

Most Popular