प्रदेश के यशस्वी एवं लोकप्रिय मुख्यमन्त्री श्री जयराम ठाकुर 15 जून, 2020 को सांय 04.00 बजे से 05.00 के मध्य वर्चउल रैली के माध्यम से सोलन की जनता को सम्बोधित करेंगे। यह जानकारी आज यहां भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा चुनावों में सोलन से भाजपा के उम्मीदवार रहे डाॅ. राजेश कश्यप ने दी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री की ओजस्वी वाणी का लाभ उठाने के लिए सभी WEBEX एप डाउनलोड करें ताकि वर्चउल रैली से जुड़ सकें।
डाॅ. राजेश कश्यप ने कहा कि वर्चउल रैली में सोलन के विकास के हित में सुझाव भी दिए जा सकते हैं।
उन्होेने सभी सोलनवासियों से आग्रह किया कि 15 जून, 2020 को सांय 04.00 बजे से 05.00 के मध्य WEBEX एप के द्वारा वर्चउल रैली से जुड़ें और मुख्यमन्त्री श्री जयराम ठाकुर की प्रदेश की विकास योजना
Trending Now