Friday, November 22, 2024
Homeमंडीयूएसए की बेटी केटलीन का हिमाचल के गबरू पुनीत संग विवाह

यूएसए की बेटी केटलीन का हिमाचल के गबरू पुनीत संग विवाह

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के नगर परिषद क्षेत्र सुंदरनगर के पुनीत जोशी की मिशीगन में विदेशी युवती से मुलाकात हुई और फिर दोस्ती। एक दूसरे के साथ नजदीकियां बढ़ने के बाद ये दोस्ती प्यार में बदल गई। अब इस प्रेमी जोड़े ने भारत में हिंदू रिति-रिवाजों के अनुसार शादी रचाई। वहीं इस विवाह पर खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी डाक के माध्यम से परिवार को शुभकामनाएं भेजी हैं। यहां अमेरिका के मिशिगन शहर की युवती केटलीन ने नगर परिषद सुंदरनगर के हंडेटी क्षेत्र के पुनीत जोशी से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार सात फेरे लेकर गले में मंगलसूत्र और हाथों पर पुनीत के नाम की मेहंदी रचाकर शादी की रस्में निभाई गई हैं।
पुनीत(30 वर्ष) पेशे से सिविल स्ट्रक्चरल इंजीनियर हैं और वर्तमान में मिशीगन में बतौर इंजीनियर कार्यरत हैं। सुंदरनगर के सरकारी स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद पुनीत ने दिल्ली की एक निजी यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इसके उपरांत पुनीत गुजरात के आईआईटी गांधीनगर से एमटेक की डिग्री प्राप्त करने के बाद वर्ष 2015 में अमेरिका के मिशीगन स्टेट यूनिवर्सिटी में सिविल स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने गए थे। लेकिन उन्हें भी ये मालूम नहीं था कि सात समंदर पार उनको उनका जन्म-जन्मांतर का साथी मिलेगा।
अमेरिका के मिशीगन की रहने वाली केटलीन पीएंबल(30 वर्ष) शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं और पुनीत के स्वभाव से प्रेरित होकर दोनों के बीच पहले दोस्ती और बाद में प्यार की शुरुआत हो गई। वर्ष 2019 में मिले पुनीत और केटलीन ने अपने प्यार को अंतिम रूप तक पहुंचाने के लिए शादी करने का फैंसला लिया गया। इस फैंसले को दोनों द्वारा अपने माता-पिता को बताया और परिवारों ने भी इस पर अपनी सहमति जताई। लेकिन वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण दोनों की शादी भारत में करवा पाना संभव नहीं हो पाया। इसके उपरांत दोनों के अडिग निर्णय के चलते अब वर्ष 2022 में दोनों ओर के सगे संबंधियों की मौजूदगी में पुनीत और केटलीन परिणय सूत्र में बंध गए हैं। दोनों की शादी के अवसर पर सुंदरनगर में वर पक्ष द्वारा क्षेत्र की पारंपरिक धाम का आयोजन भी किया गया और सभी रिश्तेदारों ने वर-वधू को आशीर्वाद देकर अनुग्रहित किया।

Most Popular