Saturday, December 21, 2024
Homeकांगड़ातेंदुओं की तीन खालों से साथ पकडे दो युवक , जाँच में...

तेंदुओं की तीन खालों से साथ पकडे दो युवक , जाँच में जुटी पुलिस

कांगडा 
करियाड़ा के गांव कुंदलीहार में देहरा पुलिस ने तीन तेंदुओं की खालों सहित दो युवकों को रंगे हाथों पकड़ा है। उक्त दोनों आरोपी 29 व 34 वर्षीय गांव मझीण के बताए जा रहे है, जबकि इस मामले में और भी कई गिरिफ्तारियां हो सकती है। इसके लिए पुलिस ने अन्य स्थानों में छापामारी में जुट गई है। डीएसपी अकित शर्मा ने  बताया कि बुधवार को अचानक पुलिस गश्त के दौरान गांव कुंदलीहार से देहरा की ओर मोटरसाइकिल में सवार होकर आ रहे दो युवकों को शक के आधार पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वह वापस ज्वालामुखी की ओर भाग निकले। लिहाजा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनका पीछा किया और थोडी दूर उन्हें काबू कर लिया। इस दौरान जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके बैग से तीन तेंदुओं की खोलें बरामद की गई। उक्त खालों पर गोली के निशान भी पाए गए है, जिससे साफ होता है कि उक्त तेंदुए की गोली मारकर हत्या की गई। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे की तफ्तीश की जा रही है अभी और आरोपी इस मुकदमों में जुड़ सकते हैं।

Most Popular