चंबा की पुलिस थाना चुवाड़ी की टीम ने लाहड़ू बैरियर पर 800 ग्राम चरस के साथ नूरपुर के दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस नाका लगाकर वाहनों का निरीक्षण कर रही थी। अल सुबह करीब 3 बजे दो युवक मोटरसाइकिल hp 38 f 1741 पर सवार होकर चंबा की ओर से आ रहे थे। पुलिस को देखकर दोनों युवक घबरा गए। तलाशी लेने पर उनके पास से एक लिफाफे से 800 ग्राम चरस बरामद हुई। युवकों की पहचान नूरपुर के वार्ड-9 निवासी विनोद तथा वार्ड-7 निवासी मनीष के रूप में हुई है। पुलिस थाना चुवाड़ी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।