Sunday, December 22, 2024
Homeचंबाचरस की खेप के साथ नूरपुर के दो युवक गिरफ्तार

चरस की खेप के साथ नूरपुर के दो युवक गिरफ्तार

चंबा की पुलिस थाना चुवाड़ी की टीम ने लाहड़ू बैरियर पर 800 ग्राम चरस के साथ नूरपुर के दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस नाका लगाकर वाहनों का निरीक्षण कर रही थी। अल सुबह करीब 3 बजे दो युवक मोटरसाइकिल hp 38 f 1741 पर सवार होकर चंबा की ओर से आ रहे थे। पुलिस को देखकर दोनों युवक घबरा गए। तलाशी लेने पर उनके पास से एक लिफाफे से 800 ग्राम चरस बरामद हुई। युवकों की पहचान नूरपुर के वार्ड-9 निवासी विनोद तथा वार्ड-7 निवासी मनीष के रूप में हुई है। पुलिस थाना चुवाड़ी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Most Popular