Saturday, October 12, 2024
Homeकुल्लूकुल्लू पुलिस की चिट्टा को खत्म करने के मुहिम में दो विदेशी...

कुल्लू पुलिस की चिट्टा को खत्म करने के मुहिम में दो विदेशी नागरिक किए दिल्ली से गिरफ्तार

रेणुका गौतम

कुल्लू : कुल्लू पुलिस की विशेष टीम द्वारा जिले में हेरोइन / चिट्टा की सप्लाई को खत्म करने के लिए की जा रही जांच में मुख्य चिट्टा सप्लायर दिल्ली में पाए जा रहे हैं।इसी क्रम में पतलीकूहल थाने में 8 दिसंबर को दर्ज मुकदमा संख्या 151/19 धारा 21 एनडीपीएस में तीन आरोपियों से 46 ग्राम चिट्टा रिकवर किया गया जिसकी जांच करने पर संलिप्त आरोपियों को चिट्टा सप्लाई करने वाले दो और विदेशी चिट्ठा सप्लायर्स को कुल्लू पुलिस की एक विशेष टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के अन्तर्गत दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।साथ ही सेक्शन 14 फोरनर एक्ट की कार्यवाही भी की जा रही है।मुख्य आरोपियों के नाम
सेरी एलियास जॉन सुपुत्र ह्यूबर्ट आइवरी कोस्ट, पश्चिम अफ्रीका, उम्र 23 , सैमुअल सुपुत्र उज़ोर चाइमेज़ियन नाइजीरिया उम्र 30 साल। जांच से पता चला कि सेरी ग्राहक के अनुरोध पर कंट्राबेंड की आपूर्ति करता है और सैमुअल वित्तीय लेनदेन के साथ सौदों को अंतिम रूप देता है। सेरी उन प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं में से एक है जिनके लिंक दूसरे जिलों के एनडीपीएस मामलों में भी पाए गए हैं।इन दोनों आरोपियों के पास कोई पासपोर्ट और वीजा भी नहीं था।

ज़िला कुल्लू पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने इस बात की पुष्टि करते बताया कि इस विशेष मुहिम में पुलिस टीम के सदस्य जिन्होंने सफलता प्राप्त की उनमें निरीक्षक सुनील कुमार, एसआई दया राम,हेड कॉन्स्टेबल बीनू, कॉन्स्टेबल विकास, कांस्टेबल संदीप राणा कांस्टेबल प्रेम व कांस्टेबल विशाल शामिल रहे ।

Most Popular