Thursday, December 12, 2024
Homeकुल्लूपेट्रोलिंग डयूटी पर लगे होमगार्ड जवान पर हमला, गोली चलाई, घायल

पेट्रोलिंग डयूटी पर लगे होमगार्ड जवान पर हमला, गोली चलाई, घायल

रेणुका गौतम
पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, चौथा फरार
गोली चलाने वाले के कमरे से 6 जिंदा कारतूस बरामद किए
कुल्लू
: पर्यटन नगरी मनाली में गश्त डयूटी पर तैनात एक होमगार्ड जवान पर हमलाकरने का मामला सामने आया है। इस दौरान हमलाकर्ताओं ने होमगार्ड नरेश कुमार पर गोली चला दी जिससे वह घायल हो गया है और पुलिस इस घटना में तीन
लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और चौथा व्यक्ति फरार चल रहा है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि रात को करीब 1.15 बजे मॉडल टाउन ठेका शराब के पास 4 व्यक्ति सड़क पर खड़े थे जिनको होम गार्ड नरेश कुमार व होम गार्ड तिखू राम जो पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे, ने कहा कि रात का समय है तुम लोग अपने-2 घर को चले जाओ तो चारों व्यक्तियों ने कहा कि चले जाएगें तथा उसके पश्चात होम गार्ड नरेश को एक लड़का मिला जिसे नरेश कुमार पहले से जानता था तथा नरेश कुमार रोहित के साथ बात करता हुआ करीब 50 मीटर आगे चला था तो उसी समय ठेके के पास खड़े हुए वही चारों व्यक्ति ने नरेश को मारपीट करना शुरु कर दी तथा नरेश कुमार से डण्डा छीन कर डण्डे से भी मारपीट की तथा उनमें से एक व्यक्ति ने एकदम से देसी कट्टा निकाल कर नरेश कुमार पर गोली चला दी। नरेश को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसकी कंडीशन
खतरे से बाहर बताई। मारपीट करने व गोली चलाने वाले चारों व्यक्ति गोम्पा मन्दिर की तरफ भाग गये। उसके बाद मनाली थाना की टीम ने मारपीट करने वाल तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें 33 वर्षीय संदीप पुत्र जोगिन्द्र पाल गांव समाहण मनाली, 19 वर्षीय आकाश पुत्र नरेन्द्र ज्वाला नगर चौक शहादरा दिल्ली, 22 वर्षीय कर्ण पुत्र अजय
कुमार निवासी मुहला बजरी कम्पनी पठानकोट शामिल है। ये सभी सेल्समैन, दुकानदारी का काम करते हैं तथा गोली मारकर भाग जाने वाले व्यक्ति का नाम शुभम पनवर उर्फ शिवू है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। एसपी ने बताया कि शिवू के घर पर ली गई तलाशी में 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। ऐसे में पुलिस ने आईपीसी की धारा 353, 332, 307, 34 आईपीसी व
25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Most Popular