Wednesday, April 9, 2025
Homeलाइफस्टाइललाहौल में दो दिवसीय स्नो फेस्टिवल शुरु

लाहौल में दो दिवसीय स्नो फेस्टिवल शुरु

आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण : उपायुक्त  

पुलिस अधीक्षक इलमा अफरोज विशेष तौर पर रही मौजूद 

रेणुका गौतम, केलांग : जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में स्नो फेस्टिवल के द्वितीय चरण का आगाज तांदी संगम स्थल पर विधिवत रुप से किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। ज़िला पुलिस अधीक्षक इलमा अफरोज विशेष तौर पर मौजूद रही।

oplus_132130
oplus_132130

 उपायुक्त  राहुल कुमार ने अपने संबोधन में  कहा कि स्नो फेस्टिवल का मुख्य ध्येय महिला सशक्तिकरण को समर्पित है।और जिला के पर्यटन स्थलों को उजागर कर पर्यटन क्षेत्र को और मजबूती प्रदान कर इसकी क्षमता को बढ़ाना भी है। साथ ही स्वरोजगार के अधिक से अधिक साधन सृजित करना तथा यहां की समृद्ध शैली संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के प्रति भी प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि फेस्टिवल का विभिन्न स्थलों पर आयोजन करने का एक ही मकसद है, वह है जिला के रमणीक स्थलों का पर्यटक दीदार कर यहां की संस्कृति से भी रूबरू हो सकें।

 उन्होंने यह भी कहा कि जिला के विभिन्न उत्पादों को अलग से पहचान दिलाने व बाजार उपलब्ध कराने के मकसद से भी प्रदेश सरकार की हिमइरा साईट पर स्थान दिलवाया गया है। तथा विभिन्न स्थानीय  उत्पादों का भी ज़ीआई टैगिंग भी करवाई जा रही है।

oplus_132130

 उपायुक्त ने कहा कि जिला के गंतव्य  स्थलों को डिस्कवर लाहौल-स्पीति वेबसाइट पर भी जानकारियां उपलब्ध कराई गई है। ताकि यहां अधिक से अधिक पर्यटक आकर्षित हो सकें। युवाओं से भी नशे की कुरीतियां  से बचने के लिए खेलकूद गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने सहित स्वस्थ जीवन शैली जीने का आवाह्न भी किया।

oplus_132130

 इस अवसर पर विशेष तौर से उपस्थित पुलिस अधीक्षक इलमा अफरोज ने भी अपने विचार व्यक्त किए और महिलाओं के स्नो फेस्टिवल व अन्य गतिविधियों में अहम भूमिका अदा करने की भी सराहना की।

 इस दौरान विभिन्न महिला मंडलों, स्कूली बच्चों ने अपने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और खेलकूद की प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई गई। इस दौरान विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी स्टॉल के साथ- साथ स्थानीय महिला मंडल व युवक मंडलों के स्थानीय व्यंजनों  को लेकर स्टॉल भी लगाए। जहां सैलानियों ने भी जम कर लुत्फ़ उठाया। स्वच्छता को भी लेकर साहस नामक संस्था ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया।

oplus_132130

 इस अवसर पर एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा, सहायक आयुक्त संकल्प गौतम सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा पर्यटकों सहित सैंकड़ों की तादाद में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

Most Popular