Friday, September 13, 2024
Homeचंबाचम्बा- पठानकोट : कार से 1किलो चरस बरामद...दो गिरफ्तार

चम्बा- पठानकोट : कार से 1किलो चरस बरामद…दो गिरफ्तार

चम्बा : पुलिस की नाकाबंदी के दौरान चम्बा पठानकोट मार्ग पर गाड़ियों की तलाशी के दौरान वाहन नो.HP 73A 8586 जो चम्बा से पठानकोट की तरफ को जा रही थी, को चैकिंग के लिए रुकवाया गया ,गाड़ी में दो व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछने पर अपना नाम रफी अहमद खान पुत्र कयूम खान व फारूक पुत्र शमदू निवासी सतीनाला डाकघर थनेइकोठी वतलाया, जब गाड़ी की तलाशी ली गयी तो गाड़ी के अंदर कुल 1 किलो 10 ग्राम चरस/भांग बरामद की गई।

उपरोक्त दोनों आरोपियों को मौका पर गिरफ्तार कर लिया गया है व आगामी अन्वेषण प्रक्रिया जारी है

Most Popular