Friday, January 23, 2026
Homeकुल्लूबिजली महादेव रोपवे के लिए पेड़ों का कटान रुकवाया ग्रामीणों ने

बिजली महादेव रोपवे के लिए पेड़ों का कटान रुकवाया ग्रामीणों ने

 

  मानवाधिकार आयोग भी आया सामने

 कहा नहीं होगी देव आज्ञा की  अवहेलना

  नहीं होगा प्रकृति से खिलवाड़

रेणुका गौतम, कुल्लू : बिजली महादेव रोपवे को लेकर खराहल घाटी के ग्रामीण लगातार तल्ख होते जा रहे हैं। दरअसल बिजली महादेव में रोपवे को बनाने को लेकर बड़ी संख्या में पेड़ों का कटान किया जा रहा है। जिससे जहां एक ओर प्राकृतिक आपदा का खतरा लोगों को सता रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ जनता इसे देव आज्ञा के खिलाफ मान रही है। 

जहां एचपीएमसी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह स्थानीय जनता के समर्थन में आगे आए, वहीं आज मानवाधिकार आयोग के पदाधिकारी भी इस समर्थन में आ गए हैं। सभी का कहना है कि वह क्षेत्र में पेड़ों का कटान बिल्कुल भी नहीं होने देंगे, भले इसके लिए उन्हें चिपको आंदोलन करना पड़े। स्थानीय जनता ने फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्ट कॉर्पोरेशन के बीओ से भी इस मौके पर बात की और पेड़ों को न काटने के लिए अपनी आवाज उठाई। तो वही पेड़ों का कटान करने वाली कंपनी को भी अपना बोरिया बिस्तर समेट कर अपना काम छोड़कर वापिस जाना पड़ा। 

Most Popular