Thursday, March 28, 2024
Homeचुनावप्रशिक्षुओं व अनुदेशकों ने लिया शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प

प्रशिक्षुओं व अनुदेशकों ने लिया शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प

शिमला: विधानसभा 63-शिमला शहरी में “सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचक सहभागिता”(स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत आज ”औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान” चौड़ा मैदान शिमला में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें संस्थान के समस्त प्रशिक्षुओं एवं अनुदेशकों ने भाग लिया। इस अवसर पर निर्वाचक साक्षरता क्लब के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। यह जानकारी आज रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता ने दी।

उन्होंने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष से अधिक के मतदाता व दिव्यांग जनों के लिए घर पर ही मतदान करने की व्यवस्था की गई है। इस विषय पर भी विद्यार्थियों के बीच जानकारी दी गई।
63- शिमला शहरी निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी परम देव शर्मा व डॉ सुरेश कुमार शास्त्री ने निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्यों व प्रशिक्षुओं को कार्यक्रम की आवश्यकता और महत्व के विषय में विस्तृत जानकारी दी। प्रत्येक पात्र युवा मतदाता की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र की मजबूती के लिए सुनिश्चित करना ही कार्यक्रम का ध्येय है।
प्रशिक्षुओं को लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए निष्ठापूर्वक योगदान देने का आह्वान किया गया। प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं के माध्यम से इस संदेश को जन-जन तक पहुंचा सकें।
कार्यक्रम के दौरान 12 नवंबर को होने वाले चुनाव में सभी प्रशिक्षु अपने परिवार व पड़ोसी मतदान सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर औद्योगिक संस्थान के प्रधानाचार्य जोगिंद्र शर्मा, अनुदेशक परविंदर एवं तारा देव शर्मा उपस्थित रहे।

Most Popular