मंडी, 8 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग उपमंडल से एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। करसोग-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर बखरोट के पास सोमवार को एक बाइक की मोबाइल एंबुलेंस से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक चला रहे 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
मेला देखने जा रहे थे दोनों युवक
मिली जानकारी के अनुसार, गुलशन कुमार (17) निवासी माहोग गांव और रोहन (21) निवासी छनोग गांव बाइक पर सवार होकर मेला देखने जा रहे थे। इसी दौरान करसोग से धरमौड़ अस्पताल कैंप के लिए जा रही पशुपालन विभाग की मोबाइल एंबुलेंस से बखरोट के समीप उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए
हादसे में दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए करसोग अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान गुलशन कुमार ने दम तोड़ दिया। वहीं, रोहन की नाजुक हालत को देखते हुए उसे IGMC शिमला रेफर कर दिया गया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही करसोग पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीएसपी करसोग गौरवजीत सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना के असल कारणों की जांच की जा रही है और दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।