Thursday, October 10, 2024
Homeकुल्लूपर्यटन नगरी मनाली में चरस के साथ दो धरे

पर्यटन नगरी मनाली में चरस के साथ दो धरे

कुल्लू : पुलिस ने पर्यटन नगरी मनाली में अलग अलग दो मामलों में चरस के साथ दो लोगो को पकड़ा है। डीएसपी मनाली शेर सिंह ने बताया कि शनिवार देर शाम मनाली पुलिस ने गस्त के दौरान ला हट के पास जीत राम पुत्र दावा राम गांव छाकी डाकघर नगर जिला कुल्लु से 95 ग्राम चरस बरामद की है। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि दूसरे मामले में मनाली पुलिस ने गस्त के दौरान ओल्ड मनाली में वलित पुत्र मोहन मदेश आर ओ तावी हाउस निवासी केरल से 64 ग्रांम चरस बरामद की है। वलित के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि दोनों लोगो को हिरासत में लिया गया है।

Most Popular