Friday, June 2, 2023
Homehimachalउत्तराखंड सीमा पर टोंस में समाई कार... चार युवकों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड सीमा पर टोंस में समाई कार… चार युवकों की दर्दनाक मौत

हिमाचल -उत्तराखंड सीमा पर मिनस के साथ कार हादसे का शिकार हो गई है। गाड़ी में सवार 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है सभी युवक चौपाल व नेरवा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृ्तकों की पहचान संदीप (34) अमरजीत (36)चौपाल व प्रवीण (28)और मोहित (28) नेरवा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की गाड़ी अनियंत्रित होकर टोंस नदी में जा गिरी। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। हम आपको हादसे की तस्वीरें नही दिखा सकते हैं।

दुर्घटना ग्रस्त कार

Most Popular