Friday, May 10, 2024
Homeहिमाचलआज है साल का आखिरी चंद्रग्रहण..कहाँ नजर आएगा "ब्लड मून"

आज है साल का आखिरी चंद्रग्रहण..कहाँ नजर आएगा “ब्लड मून”

जब पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है, तो चंद्रग्रहण होता है. मंगलवार यानी आज रात को पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा, जिसे लेकर दुनिया भर के स्टारगेज़रों के बीच खासा कौतूहल देखा जा रहा है. दुनिया के कई हिस्से में लोग आज रात इस अनोखी खगोलीय घटना को देख पाएंगे. विश्व में  एशिया, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, उत्तरी और पूर्वी यूरोप के कुछ हिस्सों और अधिकांश दक्षिण अमेरिका के लोग इस वर्ष के पूर्ण चंद्र ग्रहण को देख सकेंगे.

भारत में कहां-कहां कितनी देर दिखेगा चंद्र ग्रहण

पूर्ण चंद्र ग्रहण दुनिया के कई हिस्सों में दिखाई देगा, भारत में केवल पूर्वोत्तर राज्य ही इसके कुछ हिस्सों को देख पाएंगे। ग्रहण की संपूर्ण अवधि ईटानगर, गुवाहाटी, सिलीगुड़ी, कोलकाता और भुवनेश्वर में दिखाई देगी। दिल्ली, श्रीनगर, चेन्नई, गांधीनगर और मुंबई में आंशिक ग्रहण देखा जा सकेगा.

पूर्ण चंद्र ग्रहण दोपहर 1:32 बजे शुरू होगा और जहां कुल 1 घंटे 25 मिनट तक चलेगा, वहीं ग्रहण का आंशिक चरण लगभग 3 घंटे 40 मिनट तक चलेगा.

.भारत में अंतिम “ब्लड मून” की पहली झलक अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में दिखाई देगी. यह शाम 4:23 बजे शुरू होगा और 7:26 बजे खत्म होगा. कुल अवधि 3 घंटे और 3 मिनट की होगी.

गुवाहाटी में 4 बजकर 32 मिनट पर लगेगा ग्रहण, जो 2 घंटे 53 मिनट तक रहेगा.

सिल्लीगुड़ी में 4 बजकर 45 मिनट पर लगेगा ग्रहण जो 2 घंटे 41 मिनट तक रहेगा.

कोलकाता में 4 बजकर 52 मिनट पर लगेगा ग्रहण जो 3 घंटे 3 मिनट तक रहेगा.

भुवनेश्वर में 5 बजकर 5 मिनट पर लगेगा ग्रहण जो 2 घंटे 21 मिनट तक रहेगा.

दिल्ली में 5 बजकर 28 मिनट पर लगेगा ग्रहण जो 1 घंटे 58 मिनट तक रहेगा.

श्रीनगर में 5 बजकर 28 मिनट पर लगेगा ग्रहण जो 1 घंटे 58 मिनट तक रहेगा.

चेन्नई में 5 बजकर 38 मिनट पर लगेगा ग्रहण जो 1 घंटे 48 मिनट तक रहेगा.

गांधीनगर में 5 बजकर 55 मिनट पर लगेगा ग्रहण जो 1 घंटे 31 मिनट तक रहेगा.

मुंबई में 6 बजकर 1 मिनट पर लगेगा ग्रहण जो 1 घंटे 25 मिनट तक रहेगा.

सूर्य ग्रहण के विपरीत, चंद्र ग्रहण नग्न आंखों से देखने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है. चंद्र ग्रहण को देखने के लिए किसी विशेष उपकरण की आवश्यकता नहीं होती है, हालांकि दूरबीन या दूरबीन से दृश्य और लाल रंग में वृद्धि होगी.

Most Popular